आगंतुक गणना

4519317

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Malihabad and Mal blocks of Lucknow visited ICAR-CISH

मलिहाबाद और मॉल प्रखंडों के कृषकों का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

जिला बागवानी कार्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत मलिहाबाद और मॉल प्रखंडों के 24 कृषकों ने दिनांक 15 नवंबर, 2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. रहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्रा, वैज्ञानिक (एसजी) ने कृषकों को आम एवं अमरुद की सघन बागवानी, आम का जीर्णोद्धार एवं छत्र प्रबंधन, आम एवं आँवला में अंतर-फसल, कंटेनर बागवानी, अमरुद की गुणवत्ता वाले फलों के उत्पादन के एस्पेलियर तरीके आदि के बारे में जानकारी दी। श्री अरविन्द कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने कृषकों के भ्रमण का समन्वय किया।

District Horticulture Office, Lucknow sponsored 24 farmers from Malihabad and Mal Blocks of Lucknow visited the experimental field of ICAR-CISH, Rehmankhera on 15.11.2019. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) apprised the farmers about high density planting of mango and guava, rejuvenation and canopy management of mango, intercropping in mango and aonla, container farming, espalier methods of quality fruit production of guava and protected cultivation etc. Shri Arvind Kumar, ACTO coordinated the field visit of farmers.